न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में महाशिवरात्रि की धूम है. पड़ाही मंदिर के अलावे राजधानी के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती नजर आ रही है. वहीं, शिव बारात निकालने की तैयारी है. इसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल होने वाले है
महाशिवरात्रि के अवसर पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को शिव बारात की शुभकामनाएं दी है. वे शिव बारात निकाले जाने से पहले पहाड़ी मंदिर पहुंचे जहां वे शिव भक्ति में डूबे नजर आए. मौके पर हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए सीएम हेमंत ने शिवभक्तों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महादेव सभी शिवभक्तों पर आशीर्वाद बनाएं रखें.
आपको बता दें, महाशिवरात्रि के असवर पर भगवान शिव की पूजा व जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि सच्चे मन से अगर बाबा भोले से कुछ मन्नत मांगे और श्रद्धापूर्वक उनकी पूजा करें तो वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते है. राजधानी के पहाड़ी मंदिर में शाम में भव्य रुप से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है और उसके बाद रात में उनका माता पार्वती के साथ विवाह होता है. बाबा भोलेनाथ के साथ बारात में भूत, पिशाच और कंकाल सहित कई शामिल होते हैं.
भारी संख्या में पहाड़ी बाबा मंदिर में जलाभिषेक कर रहे है मुख्य मंदिर के अलावे विश्वनाथ मंदिर में भी अरघा लगाया गया. जिससे शिवभक्तों को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी ना हो. शाम चार बजे के जलाभिषेक के लिए बाबा भोले का कपाट खोल दिया जाएगा जिसके बाद श्रद्धालु बाबा भोले का दर्शन कर पाएंगे. वहीं शाम के पांच बजे के बाद मंदिर की साफ-सफाई की जाएगी. और बाबा को आरती के लिए श्रृंगार कराई जाएगी. मंदिर के मुख्य प्रवेश फाटक के सामने शिवभक्तों को मुख्य मंदिर में जाने के लिए व्यवस्था कराई गई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों में सुरक्षा का तैयारी है. पुलिस मुख्यालय के साथ स्पेशल ब्रांच की ओर से अलग-अलग अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील क्षेत्र और सोशल मीडिया साइट पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है. पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों में 4 हजार के अतिरिक्त फोर्स तैनात किये गए हैं. इसमें जैप, आईआरबी और आरएपी के जवान शामिल हैं.